News Detail

वहशी दरिंदों ने किया समाज को कलंकित- प्रमोद सिंह। कुकृत्य करने वाले दोषियों को मिले कठोर से कठोर दंड-- बुधवार को एनपी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाएं एनपी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, एनपी स्नातक संध्याकालीन महाविद्यालय, पांडा इंटरनेशनल स्कूल, पांडा स्कूल आफ फार्मेसी, पांडा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा कोलकाता स्थित आर जी कार मेडिकल कॉलेज में हुए डॉ. छात्रा की मौत के विरोध में सेक्टर पांच बोकारो निवास से पुस्तकालय मैदान पत्थरकट्टा चौक तक विरोध मार्च निकाला गया। संस्थान के सचिव प्रमोद सिंह एवं पांडा स्कूल की निर्देशिका अनीता सिंह ने कहा कि इस तरह के कुकृत्य करने वाले दोषियों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। ताकि समाज मे संदेश जाए कि आप गलत काम कर के बच नहीं सकते। परिजन कितने अरमान से औकात से ज्यादा खर्च कर बच्चों के भविष्य संवारने के लिए अपने से दूर भेजते हैं। सरकार, संस्थान और समाज की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण करें। इस तरह की घटना आज के सदी में बर्दाश्त करने लायक नहीं है। दोषियों को कठोर से कठोर दंड मिलना ही चाहिए। विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हाथ में बैनर व तख्ती के साथ इस कृत का विरोध किया। और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। मौके पर संजीव कुमार, शालिग्राम सिंह, आरएन सिंह, सीमा सिंह,अखिलेश कुमार, भारती कुमारी, संचिता गोस्वामी, राहुल कुमार, सौरव कुमार, राजेश कुमार सहित स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्रा-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a reply

up