22 अक्टूबर मंगलवार को बोकारो के चीराचास स्थित एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड सत्र 2024-2026 के छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं सत्रारंभ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एचओडी संजीव कुमार, एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरएन शर्मा, व्याख्याता रिमझिम सिंह, सीमा सिंह, रुपलता सिंह, कुमकुम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर एनपी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिन प्रमोद सिंह ने नए छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है। आपके कुशल मार्गदर्शन में ही देश को आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर उपलब्ध हो पाते हैं अतः देश हित में आपकी भूमिका बहुत बड़ी है। एचओडी संजीव कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को एक आदर्श शिक्षक बन राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों के लिए अनुशासन जरूरी है। एक अनुशासित शिक्षक ही कौशल का विकास और समय प्रबंधन का इस्तेमाल कर बच्चों को अनुशासित बन सकता है। अंत में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रो.दीपशिखा कुमारी, अखिलेश कुमार, नीलू कुमारी, शालिग्राम सिंह, राजेश कुमार एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।